गौरीगंज, अगस्त 28 -- मुसाफिरखाना। गुरुवार को निजामुद्दीनपुर चौराहे पर कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता व दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य संजय गुप्ता की अगुवाई में शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें जामो ब्लॉक के सूखी गांव निवासी कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव और कई राज्यों के प्रभारी रहे राजनरायण यादव के निधन पर कांग्रेसजनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। संजय गुप्ता ने कहा कि उनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है और पार्टी परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है। मौके पर पीएन कनौजिया, विजय निषाद, मुनव्वर अली, रामसुंदर यादव, डॉ. रिपन राय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...