गौरीगंज, दिसम्बर 3 -- अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक बुधवार को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित हुई। बैठक में एसआईआर तथा नामित बीएलए से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तता बूथ स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जिम्मेदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं तथा बीएलए से आह्वान किया कि आगामी चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक बूथ पर अधिक तन्मयता, सजगता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना और हर अनियमितता की सूचना समय से देना बूथ प्रबंधन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...