गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। जिले में गणेश पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रहा है। कस्बे और आसपास के मोहल्लों में लोग गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अमेठी कोतवाली के पास स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा अपनी भव्यता और अलौकिक स्वरूप से लोगों को आकर्षित कर रही है। सुबह शाम पूजा अर्चना लोग कर रहे हैं। कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में पहली बार गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना की गई है। मोहल्ले की महिलाएं, बच्चे और युवा उत्साह के साथ प्रतिदिन सुबह-शाम आरती और पूजन में हिस्सा ले रहे हैं। मोहल्लावासी कुसुम शर्मा ने बताया कि यहां पहली बार गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है। अब प्रति वर्ष गणेश पूजा अर्चना कर उत्सव मनाएंगे। मोहिता ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना के साथ-साथ भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया ...