गौरीगंज, अक्टूबर 28 -- अमेठी। मिशन शक्ति फेज 5.0 में पुलिस ने एक माह के विशेष अभियान में कस्बों से लेकर गांवों तक महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा का अहसास कराया। 541 स्थानों पर महिलाओं की चौपाल लगाकर पुलिस ने 16256 महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। चौपालों में मिले 87 प्रार्थना पत्रों में से 36 का निस्तारण कराया। वहीं आठ प्रार्थना पत्रों पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने 30863 युवकों को चेक कर 97 मनचलों को गिरफ्तार किया और 542 पर शांतिभंग की कार्रवाई की। जागरूकता के लिए लगी 541 चौपाल अभियान के तहत पुलिस ने जिले के 541 स्थानों पर चौपाल लगाई। इस चौपाल में कुल 184 दरोगा, 140 महिला आरक्षी, 430 पुरुष आरक्षी तथा होमगार्ड व पीआरडी के 180 जवान लगाए गए। सभी चौपालों को मिला...