गौरीगंज, नवम्बर 8 -- मुसाफिरखाना। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के तहत शनिवार को नगर क्षेत्र में खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा दुर्गा माता मंदिर से आरंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए कस्बे का भ्रमण करती हुई पुनः दुर्गा मंदिर पर आकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर हाथों में निशान लिए कीर्तन-भजन करते हुए शामिल हुए। पूरा नगर श्याम नाम के जयकारों से गूंज उठा। यात्रा में आकर्षक झांकी सजाई गई थी, जिसे फूलों की सुंदर मालाओं से अलंकृत किया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण के साथ किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे। महोत्सव के तहत रविवार को रामलीला मैदान गल्लामण्डी में संकीर्तन-भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाए...