गौरीगंज, मई 22 -- अमेठी। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अब मजबूत बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। विभाग ने 12 विद्यालयों में निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की तैयारी कर ली है। हर विद्यालय में 8 फीट ऊँची दीवार बनाई जाएगी और उसके ऊपर ढाई फीट की लोहे की तार फेंसिंग की जाएगी। यह कदम छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, जिससे बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके और स्कूल परिसर पूरी तरह सुरक्षित रह सके। अब तक इन विद्यालयों में बनी बाउंड्रीवालें बहुत छोटी और कमजोर थीं, जिससे कई बार सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती थी। विशेषकर रात के समय छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव अत्यंत आवश्यक माना जा रहा था। जिला प्रशासन की इस पहल से कस्तूरबा विद्यालयो...