गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने और प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराने की अनूठी पहल के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय जमुवारी की छात्रा कशिश मौर्या को एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना बनाया गया। इस अवसर पर तहसील के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और छात्रा को विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों एवं निर्णय प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कशिश ने आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका निभाई और यह संदेश दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय पहाड़गंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय उड़वा, कंपोजिट विद्यालय कमरौली सहित अन्य स्थानों पर मीना का जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया गया। मीना नामक प्रतीकात्मक चरित्र के माध्यम से बालिकाओं...