गौरीगंज, अगस्त 17 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के मिसरौली बड़गांव में आठ दिन पूर्व हुई कल्लू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बांका व डंडा बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके साथ ही घटना में नामजद सभी छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर ली। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि घटना में नामजद छह आरोपियों में से मातादीन, अमर बहादुर, सुरेंद्र और जितेंद्र को अलग-अलग दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि दो आरोपी रिनित यादव और विक्रम यादव को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों में घटना में शामिल होने की बात कबूल की। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास से एक बांका और एक बांस का डंडा बरामद...