गौरीगंज, जुलाई 3 -- अमेठी। जिले में कलेक्ट्रेट से लेकर तहसीलों तक पटल व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। नई भर्ती के बाबुओं को नियुक्ति के बाद एक ही पटल पर वर्षों तक बनाए रखा जा रहा है, जबकि अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों से उनके मूल कार्य के बजाय स्टेनोग्राफर जैसे कार्य करवाए जा रहे हैं। इससे शासन की पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन देने की मंशा को गहरी चोट पहुंच रही है। कलेक्ट्रेट में स्थिति यह है कि कई बाबू पिछले आठ से दस वर्षों से एक ही पटल पर तैनात हैं। स्थानांतरण की प्रक्रिया केवल कागज़ों में पूरी की जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों में "अटैचमेंट" के नाम पर उन्हें फिर उसी पुराने पटल पर बैठा दिया जाता है। तीन-चार बाबूओ का ही महत्वपूर्ण पटलों पर कब्जा है। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो लगभग 10 वर्ष का समय पूरा करने वाले हैं। वहीं तहसीलों म...