गौरीगंज, अगस्त 6 -- अमेठी, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पंचायत स्तर के डाटा सत्यापन एवं पंचायत मूल्यांकन सूचकांक (पीएआई) संस्करण 2.0 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम संजय चौहान ने की। सीडीओ सूरज पटेल और डीपीआरओ मनोज त्यागी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में बताया गया कि पीएआई 2.0 के अंतर्गत जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक ग्राम पंचायत से राज्य स्तर तक चरणबद्ध तरीके से डाटा एकत्रीकरण, अपलोडिंग और सत्यापन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव व संकल्प (फैसिलिटेटर) द्वारा गांव से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की सूचनाएं एकत्र कर पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। इन सूचनाओं में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय आदि संस्थानों का भौतिक निरीक्षण शामिल रहेगा। अधिकारि...