गौरीगंज, नवम्बर 1 -- गौरीगंज। क्षेत्र के नेमधर पंडित का पुरवा में एड. शीतला प्रसाद मिश्र द्वारा आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ शुक्रवार को भक्तिमय माहौल में हुआ। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो पूरे गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करते हुए मुख्य कथा स्थल पर पहुंची। पूरे मार्ग में जय श्रीराम और सियाराम जय जय राम के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। पहले दिन की कथा का शुभारंभ करते हुए महामृत्युंजय पीठाधीश्वर आचार्य प्रणव पुरी महाराज ने कहा कि जहां व्यवस्था कमजोर हो और आस्था प्रबल हो, वहीं कथा का सच्चा आनंद मिलता है। उन्होंने भगवान शंकर और माता पार्वती के दिव्य संवाद, कागभुशुण्डि द्वारा श्रीराम कथा श्रवण प्रसंग, माता पार्वती के तप और नारद मुनि के उपदेश का मार्मिक वर्णन किया। कथा व्यास ने बताया कि कथा श्रवण मात्र मनोरंजन नहीं, बल्कि मन और आत्मा क...