गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- अमेठी। करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर दो दिन पहले बुधवार को बाजार गुलजार दिखा। जिला मुख्यालय गौरीगंज पर बड़ी संख्या में दुकानें सजाई गई थी। जहां महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। ज्वेलरी और कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। करवा चौथ के पर्व पर आवश्यक सामग्रियों के लिए जिला मुख्यालय पर कई दुकानें सजाई गई थी। महिलाएं इन दुकानों पर लाई चूरा मिठाई के साथ ही करवा सामग्री की खरीद कर रही थी। छलनी, करवा और थाली वाला स्पेशल पैक दुकानों पर बिक रहा था इसकी कीमत 260 रुपये से लेकर 300 रुपए तक थी। ज्वेलरी की दुकानों पर बिछिया, पायल, लॉकेट के अलावा करवा चौथ की स्पेशल थाली आई हुई थी। इसको लेकर भी काफी डिमांड है। पिछली बार की तुलना में इस बार चांदी के दामों में 2000 रुपये की ओर सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम पर 5...