गौरीगंज, जून 1 -- गौरगंज, संवाददाता। बरीक्षा कार्यक्रम में जनरेटर चलाने गया युवक बिजली से कनेक्शन करते समय करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसी पुलिसिया कार्रवाई से इंकार करते हुए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के रोहसी बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय शुभम पुत्र नन्हें बाबू बीते शुक्रवार की रात पूरे पाल मजरे सेंभुई गांव में नरेन्द्र कश्यप के घर आयोजित बरीक्षा कार्यक्रम में जनरेटर चलाने गया था। रात में बिजली आ जाने पर वह जनरेटर बंद कर बिजली से कनेक्शन जोड़ने लगा। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों...