गौरीगंज, नवम्बर 6 -- अमेठी। नंदमहर मेले में करंट लगने से मिठाई विक्रेता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर निवासी 50 वर्षीय शिवशंकर पुत्र स्वर्गीय शंभूलाल मेले में सड़क किनारे मोड़ के पास मिठाई की दुकान लगाए हुए थे। देर रात दुकान के पास लगे बिजली के खंभे में स्टे रॉड से करंट उतर आया था। किसी काम से वहां पहुंचे शिवशंकर करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...