गौरीगंज, नवम्बर 26 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में एक युवक का शव घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटकता मिला। जिसे देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर निवासी 35 वर्षीय लवकुश विश्वकर्मा पुत्र दयाराम का शव बुधवार की भोर घर के अंदर कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुआ देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीपरपुर पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लवकुश विश्वकर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वहीं एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा। जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हि...