गौरीगंज, जनवरी 21 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरैया पड़ान मजरे सरैया कनू निवासी 26 वर्षीय चांदनी पत्नी गुलाबचंद का शव बुधवार की सुबह घर के अंदर कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जिसे देख परिजन उसे लेकर सीएचसी संग्रामपुर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को अस्पताल से लेकर घर चले गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका के दो बच्चे हैं। पहला 3 वर्ष का है और दूसरा एक माह का है। घटना के समय घर में मृतक का पति, सास व ननद मौजूद थी। एसओ संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...