गौरीगंज, अगस्त 27 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय का पुरवा गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 42 वर्षीय महिला को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने शराब का नमूना सील कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...