गौरीगंज, अगस्त 29 -- जगदीशपुर। नियम व कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं। विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत रायबरेली, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, जायस व गौरीगंज समेत सभी मार्गों पर सुबह होते ही गिट्टी, मोरंग, डस्ट, सरिया आदि सामानों से लदी ओवरलोड गाड़ियां पहुंच जाती हैं। जिसके चलते जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। वहीं आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में एक अनियंत्रित ओवरलोड वाहन पुलिस बूथ की रेलिंग से टकरा गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात एसआई ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...