गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। अमेठी कस्बे के दक्षिणी भाग में लिंक मार्ग का निर्माण चल रहा है। चचकापुर गांव में बन रहे ओवरब्रिज की ऊंचाई कम होने को लेकर ग्रामीण नाराज हैं। सर्विस लेन की मांग करते हुए रायदेपुर के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास टेंट कुर्सी रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि वह सब निर्माणाधीन ओवरब्रिज की ऊंचाई तथा लंबाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन सबको लिंक मार्ग पर चढ़ने उतरने के लिए सर्विस लेन की आवश्यकता है। सर्विस लेन न बनने से पूरे गांव का विकास रुक जाएगा। लोगों ने कहा कि जब तक कोई सक्षम अधिकारी उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं देता, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...