गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग के इलाज के लिए भर्ती कराए गए किशोर की आपरेशन के बाद मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही, पैसों की वसूली करने व अभद्रता करने का आरोप लगाया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक गौरीगंज थाना क्षेत्र के कौहार बलभद्रपुर निवासी 17 वर्षीय कपिल पुत्र काशी प्रसाद सरोज को हृदय रोग की समस्या के कारण परिजनों ने बीते शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। पिता का आरोप है कि रविवार को बेटे के ऑपरेशन से पहले 2.63 लाख रुपये जमा कराए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड से 2.50 लाख रुपये भी खर्च कराए गए। डाक्टरों ने एक वाल्व बदलने की बात कही थी। ल...