गौरीगंज, जून 28 -- गौरीगंज। कस्बे के वार्ड संख्या 9 निवासी त्रिभुवन यादव ने एसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया है कि गौरीगंज-सुलतानपुर मार्ग पर मिश्रौली में सैनिक ट्रेडर्स के नाम से लोहे की सरिया की दुकान है। 23 जून की रात दुकान का शटर तोडकर चोरों ने दुकान में मौजूद 32 टन सरिया व काउंटर के दराज में रखा दो लाख 80 हजार रुपए व एक लैपटाप चुरा ले गए। दुकान का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चोर डीवीआर उठा ले गए। घटना की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...