गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- मुसाफिरखाना। आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के इसौली घाट का निरीक्षण किया। इसौली घाट पर इस वर्ष लगभग सौ से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से तैयारियां तेज़ कर दी हैं। घाट के निरीक्षण के दौरान एसपी ने घाट पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, गोताखोरों की तैनाती एवं अन्य सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम समय से पूरे कर लिए जाएं। इस मौके पर सीओ अतुल सिंह, कोतवाल विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...