गौरीगंज, सितम्बर 19 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गंगाराम पांडेय का पुरवा निवासी प्रतिभा मिश्र पत्नी प्रदीप कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने 24 दिसम्बर 2016 को अपने गांव के ही निवासी गिरिजा शंकर से दो लाख रुपए नगद देकर एक भूमि का बैनामा लिया था। जिसका खारिज दाखिल भी उसके नाम हो चुका है। जब उसने लेखपाल से जानकारी की तो पता चला कि जिस भूमि का उसने बैनामा लिया है उसकी आबादी की रिपोर्ट लगाई गई है। संदेह होने पर जब उसने गहनता से जांच किया तो गिरिजा शंकर द्वारा उसको बेची गई भूमि का बैनामा पूर्व में ही कुछ लोगों को जालसाजी करके किया जा चुका है। मामले में एसपी के निर्देश पर गौरीगंज पुलिस ने आरोपी गिरिजा शंकर के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...