गौरीगंज, नवम्बर 6 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। तहसील परिसर में एसडीएम न्याययिक के खिलाफ अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी। अधिवक्ताओं का यह आंदोलन 16 अक्टूबर से लगातार जारी है। बार अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि जब तक एसडीएम न्यायिक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती, अधिवक्ता न्यायिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने तक विरोध जारी रहेगा। गुरुवार को प्रस्तावित बार बैठक शोक के कारण स्थगित कर दी गई। अब बैठक अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। लगातार चल रहे इस बहिष्कार के कारण तहसील स्तर पर वादकारियों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...