गौरीगंज, अप्रैल 21 -- अमेठी। जिले के इन्हौंना थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एसओजी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच तमंचा, छह कारतूस, 12 लोहे की नाल सहित बड़ी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं एएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। रविवार को पुलिस कार्यालय गौरीगंज में मामले की जानकारी देते हुए एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम एसओजी प्रभारी अनूप सिंह को मुखबिरों से सूचना मिली कि इन्हौंना थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज के करीब स्थित गंदा नाला के पास एक खंडहर मकान के कमरे में दो लोगों ने भट्ठी जलाकर अवैध शस्त्र बनाया जा रहा है। इन्हौंना एसओ अमरेंद्र सिंह...