गौरीगंज, सितम्बर 19 -- अमेठी, संवाददाता। जिले की एसओजी टीम व अमेठी कोतवाली पुलिस ने दो माह पूर्व अमेठी कस्बे के रोजाना मार्ट में हुई एक लाख रुपए के सिक्कों की चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास ने रोजाना में हुई चोरी के 15300 रुपयों के साथ ही अन्य चोरियों के सामान बरामद हुए। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दो माह पूर्व रोजाना मार्ट में हुई सिक्कों की चोरी मामले के खुलासे के लिए लगे एसओजी प्रभारी अनूप सिंह व प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि कुमार सिंह की टीम ने गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर दो बाइक पर सवार पांच लोगों सुरेश कश्यप व शुभम साहू उर्फ छोटू निवासी शाहगढ़ थाना मुंशीगंज, विमल चौरसिया व विकास कोरी निवासी फरहदिया मजरे राजापुर कौहार थाना गौरीगंज तथा विकास...