गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी, संवाददाता। एटीएम बूथ पर लोगों को धोखा देकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेने के मामले में अमेठी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, एक बोलेरो, एक बाइक व 38350 रुपए बरामद किए हैं। केस दर्जकर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। अभियुक्तों पर अमेठी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले में धोखाधड़ी व आईअी एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया है। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भोर प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक बोलेरो व एक बाइक के साथ मौजूद तीन अभियुक्तों नाजिम अली व दिलशाद खान निवा...