गौरीगंज, जुलाई 22 -- गौरीगंज, संवाददाता। एचआईवी के प्रति आम लोगों और सुरक्षा बलों को जागरूक करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक विशेष पहल की। जिला मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली परिसर में एचआईवी व स्वास्थ्य जांच के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में कोतवाली प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही प्राथमिक जांच करते हुए पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी और परामर्श भी प्रदान किया। ब्लड सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट मौके पर दी गई, जिससे किसी भी स्वास्थ्य समस्या की तुरंत पहचान हो सके। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आने वाले दिनों में जिले के सभी थानों और चौकियों पर भी इसी प्रकार के कैंप लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से ...