गौरीगंज, अप्रैल 29 -- संग्रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक संघ द्वारा एक मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेगा। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संग्रामपुर डॉ. नागेंद्र सिंह ने मंगलवार को आयोजित बैठक में कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की कई मांगें लंबित हैं। जिन पर सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...