गौरीगंज, नवम्बर 7 -- अमेठी। जिला अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन पिछले चार दिनों से खराब है। जिसके चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले मरीज एक्सरे जांच न हो पाने से इधर-उधर भटक रहे हैं। मजबूरन मरीजों को निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां उनसे चार से छह सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं। मरीजों को निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में एक्सरे जांच केंद्र संचालित है। तकनीकी खामियों के चलते बीते चार दिनों से मरीजों को एक्सरे जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों ने बताया कि उन्हें पहले अस्पताल में एक्सरे कराने के लिए कहा गया। लेकिन मशीन खराब होने की जानकारी मिलने पर उन्हें बाहर भेज दिया गया। निजी केंद्रों पर चार से छह सौ रुपए खर्च कर जांच करानी पड...