गौरीगंज, जून 1 -- भादर। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए शनिवार की शाम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारियों ने रामगंज बाजार में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। जो कस्बा के गल्ला मंडी से पुलिस चौकी मोड़ होकर शारदा सहायक खंड 51 रजबहा तक निकाली गई। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने लोगों में राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया। कृष्ण कुमार बरनवाल, संजय जायसवाल, महेश शर्मा, रामकरन मौर्य समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...