गौरीगंज, नवम्बर 17 -- मुसाफिरखाना। लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर पलिया पूरब गांव के पास सोमवार की दोपहर ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र रामप्रकाश निवासी कलापुर जनपद औरैया अपने साथी रामप्रकाश पुत्र रुस्तम सिंह निवासी कानपुर देहात के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते ह...