गौरीगंज, फरवरी 20 -- मुसाफिरखाना। कस्बे से होकर इसौली होते हुए अयोध्या जाने वाला प्रमुख मार्ग कस्बा क्षेत्र के पास हमेशा जाम की समस्या से जूझता है। इसौली मार्ग का सिरा संकरा होने के कारण दो वाहनों का एक साथ क्रॉस करना संभव नहीं है, जिससे पूरे दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनती रहती है। खासकर साप्ताहिक बाजार के दिन समस्या और बढ़ जाती है। इस मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग का फाटक भी अक्सर बंद रहता है, जिससे जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण किया जाए, तो जाम की समस्या में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। इसके अलावा, ट्रकों और भारी वाहनों के कारण उत्पन्न होने वाला जाम खुलने में भी काफी समय लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...