गौरीगंज, जून 28 -- भादर, संवाददाता। तबियत खराब होने पर इलाज के लिए गुरुवार की देर शाम एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे कोटेदार की मौत हो गयी। युवक के मौत की सूचना सीएचसी अधीक्षक ने पीपरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव खानापुर के कोटेदार 35 वर्षीय रवीश मिश्रा की तबियत गुरुवार की देर शाम खराब हो गई। जिसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें लेकर सीएचसी भादर ले जाया गया, जहां रात लगभग 8 बजे कोटेदार रवीश मिश्रा पुत्र कौस्तुभमणि मिश्र की मौत हो गयी। ग्रामीणों की मानें तो रवीश मिश्र को नशे की लत थी। चर्चा है कि गुरुवार को अधिक मात्रा में नशे का सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसने स्वयं एंबुलेंस बुलाया और अकेले ही सीएचसी भादर पंहुचा। जहां उसकी मौत ...