गौरीगंज, मई 16 -- अमेठी, संवाददाता। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाज के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अस्पताला में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों से बात की और उन्हें समझाया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बरियापुर गांव निवासी अजय तिवारी की पत्नी महिमा तिवारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 14 मई की रात स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। शुक्रवार को बच्चे की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार ने जांच के बाद डॉक्टर ने नवजात को एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत...