गौरीगंज, जून 22 -- शुकुल बाजार। बीते गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत होने पर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे भीखमशाह मजरे गड़ेहरी निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जून को उनके पिता रामनेवाज बाइक से रामश्री के साथ शुकुल बाजार जा रहे थे। रास्ते में जगदीशपुर-शुकुल बाजार मोड़ पर एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया था। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। रामनेवाज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं रामश्री का इलाज जारी है। इस संबंध में एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...