गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- गौरीगंज, संवाददाता। इफको द्वारा संचालित उर्वरक वितरण केंद्रों का सर्वर बुधवार को दोपहर से फेल हो जाने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर ठप होने के कारण उर्वरक वितरण का काम बंद हो गया। जिसके चलते सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जिले में किसानों को खाद के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। टॉप ड्रेसिंग के समय से ही खाद के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ा। अब जब फसल लगभग तैयार होने को है तब फिर से खाद का संकट खड़ा हो गया है। सुबह पांच बजे से ही किसान सब काम छोड़कर खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं। पांच घंटे तक लाइन में लगे रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। केंद्र कर्मियों ने बता दिया कि सर्वर फेल हो गया है। वहीं किसानों का कहना था कि वे सुबह से लाइन...