गौरीगंज, अगस्त 20 -- शुकुलबाजार, संवाददाता। इन्हौना-रुदौली मार्ग से पूरे दुधौरन तक जाने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। बीस वर्ष पूर्व डामरीकरण हुआ था, लेकिन इसके बाद विभाग ने कभी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से आए दिन दोपहिया वाहन सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। यह सड़क विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित पूरे उदनी, पूरे शिवरतन, गंगा अहीर टाड़, समेत आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है।इस पर एक प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय भी स्थित है। हजारों लोग रोज इस रास्ते से गुजरते हैं। 2004 में ग्रामीणों की मांग पर इस खड़ंजा मार्ग को डामरीकृत किया गया था, लेकिन उसके बाद विभाग ने दोबारा ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई रमेश ने बता...