गौरीगंज, सितम्बर 11 -- अमेठी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक गुरुवार को ब्लॉक सभागार गौरीगंज में आयोजित हुई। बैठक में 12 सितंबर को होने वाले टेट समस्या निवारण पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर अखिल भारतीय स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा दो से तीन दिनों के भीतर तय होगी। जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय को अव्यावहारिक और मानवीयता के विपरीत बताया। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षक की नौकरी पर संकट नहीं आने दिया जाएगा। बैठक के दौरान आलोक तिवारी, जो पहले प्राथमिक शिक्षक संघ गौरीगंज इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे, ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता ग्रहण की और सर्वसम्मति से उन्हें ब्लॉक संयोजक नियुक्त किया गया। अनुपम सिंह और सुरेश कनौजिया को सहसंयोजक चुना गया। आलोक तिवारी ने कहा ...