गौरीगंज, फरवरी 4 -- अमेठी। दुर्बल आय वर्ग के छात्रों की प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने की आकांक्षा पूरी करने के लिए सरकार आरटीई के तहत आनलाइन आवेदन करवा रही है। लेकिन विसंगतियों के चलते आनलाइन आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पा रही है। जिसके चलते अभिभावक परेशान हैं। कक्षा एक में छह वर्ष आयु पूरी कर चुके छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। संग्रामपुर की श्रुति व मनीषा ने बताया उनके पुत्र की जन्मतिथि 2017 है। लेकिन उसका आनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। कई शिक्षकों ने बताया जिन छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 2017 है और वे कक्षा एक में पढ़ना चाहते हैं उनका आवेदन स्वीकृत नहीं हो रहा है। इस संबंध में खण्ड शिक्षाधिकारी पूजा देवी ने बताया कि आरटीई में चार से छह वर्ष तक के बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...