गौरीगंज, जून 28 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के ग्राम पूरे उमर मजरा दौलतपुर लोनहट में बाग में आम तोड़ने का विरोध करने पर एक दलित महिला के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता मीना देवी पत्नी रामू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि जब वह अपने बगीचे में दो युवकों शकील तथा तालीम द्वारा चोरी से आम तोड़ने का विरोध कर रही थीं। तभी दोनों ने न केवल उसे गालियां दी बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि युवकों ने उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...