गौरीगंज, जून 28 -- मुसाफिरखाना। ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में मुसाफिरखाना पुलिस ने कस्बा निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ जगन्नाथ मिश्रा की शिकायत पर की गई। युवक पर शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व नेवादा निवासी युवक को भी इसी आरोप में जेल भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...