गौरीगंज, जून 22 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपने ही देवर-देवरानी पर बाथरूम से आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मामले में अपने ससुर पर आरोपियों का साथ देने की बात कही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस को तहरीर देकर महिला ने बताया कि उसके देवर राज विजय यादव व देवरानी मुसकान ने उसके बाथरूम के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। जिसके माध्यम से दोनों ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें व कई वीडियो बना रखा है और अनुचित तरीके से परेशान कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि इन्हीं तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से आरोपी उसे पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे। जब वह अपनी पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा मांगती है तो देवर व देवरानी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर ...