गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस-प्री परीक्षा नामांकित परीक्षार्थियों में से आधे से अधिक ने छोड़ दिया। कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति 40 से 45 प्रतिशत तक रही। पंजीकृत 6202 परीक्षार्थियों में से कुल 2878 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को जिले के 15 केंद्रों पर पीसीएस-प्री परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। परीक्षा के दौरान जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी में लगे प्रशानिक अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे। परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। जांच के बाद ही दिया गया प्रवेश...