श्रावस्ती, सितम्बर 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अज्ञात कारणों से एक अहाते में आग लग गई। जिसमें पांच मवेशियों की आग से जलकर मौत हो गई व पांच मवेशी गंभीररूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा परसोहना गांव निवासी उदयराज पुत्र श्याम बिहारी यादव के फूस के अहाते में बुधवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे कुछ ही देर में आग पूरे अहाते में फैल गई। आग्निकांड की घटना देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। लोगों की ओर से अहाते में बंधे एक दर्जन मवेशियों को मचाने का प्रयास किया जाने लगा। लेकिन आग की लपटों के आगे लोग विवश नजर आए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी। सूचना पर पुलिस व दमकल की टीम गांव पहुंची। रास्ता खराब होने के कारण दमकल वाहन घट...