गौरीगंज, अप्रैल 18 -- अमेठी। जिले में गुरुवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश ने लोगों को चौंका दिया। करीब आधे घंटे तक चली तेज हवाओं और बरसात ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। इस बीच बाजार शुकुल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की जान चली गई। बाजार शुकुल क्षेत्र के दयागिरी मठ, ऊंचागांव निवासी श्रीदेवी पत्नी बसंत राम आंधी देख घर के बाहर रखे उपले हटाने लगीं। उसी दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उसे तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। तेज आंधी और बारिश के चलते शुकुलबाजार, मुसाफिरखाना और अमेठी सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। धूलभरी...