गौरीगंज, अप्रैल 23 -- शुकुल बाजार। विकास खंड के सरैया पीरजादा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन जर्जर हो गया है। इसी में आंगनबाड़ी का संचालन हो रहा है। जिससे बच्चों को खतरा बना हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमलेश कुमारी ने बताया कि भवन जर्जर होने के साथ पेयजल, प्रसाधन समेत अन्य सुविधाएं नहीं हैं। जिसकी सूचना कार्यालय में दी गई है। बावजूद इसके भवन का कायाकल्प करने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। सीडीपीओ धनेंद्र गौतम ने बताया कि लगातार विभाग को सूचना दी जा रही है। किंतु अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्र का कायाकल्प नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...