गौरीगंज, जून 1 -- गौरीगंज। अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर शनिवार को जिले भर में कार्यक्रम के आयोजन किए गए। भाजपा ने समारोह व गोष्ठी का आयोजन कर अहिल्याबाई होल्कर को याद किया और छात्रों को पुरस्कार बांटे। वहीं कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर अहिल्याबाई के योगदान पर चर्चा की गई। भाजपा कार्यालय गौरीगंज में जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श जीवन, लोकसेवा और सनातन संस्कृति के प्रति उनके योगदान को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक तोड़े गए मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की तुलना अहिल्याबाई के विजन से करते हुए देश के विकास में प्रेरणा लेने ...