गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। अमेठी कस्बे में संचालित राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के परिसर में बरसात का पानी भरा हुआ है। जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों हुई बरसात में अस्पताल परिसर पानी से डूब गया था। लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था न होने से पानी परिसर में जमा हुआ है। बड़ी संख्या में मरीज होम्योपैथिक इलाज कराते हैं। जिनको अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से बड़ी परेशानी हो रही है। लोगों ने जलनिकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...