गौरीगंज, अप्रैल 6 -- अमेठी, संवाददाता। वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को जिलेभर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम दिखाई दिया। सभी प्रमुख देवी मंदिरों पर मां के महागौरी स्वरूप के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने विधिपूर्वक मां की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना किया। वहीं गांवों में कन्याओं का पूजन कर लोगों ने उन्हें भोजन कराया। शनिवार को सुबह से ही देवी मंदिरों पर पहुंचकर भक्तों ने नारियल चुनरी व फूल फल चढ़ाकर मां की आराधना किया। मां के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मां कालिकन धाम पर दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने हवन किया। दुर्गन भवानी धाम, देवीपाटन धाम, बूढ़न माता धाम, माता मवई धाम, समसेरियन भवानी, मां हिंगलाज धाम, कामाख्या देवी सहित सभी प्रमुख देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने फूल, ...